मौत से पहले का वीडियो आया सामने; भय से कांपते हुए बताई दरिंदो की क्रूरता
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पूनम यादव के भतीजे की हत्या के मामले में एक वीडियो सामने आया है। इसमें तक भय से कांपते हुए अपने साथ घटी घटना बयां कर रहा है। हालांकि पुलिस ने नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को एएसपी राहुल मिठास ने इसकी जानकारी दी। बताया कि पीटने में इस्तेमाल डंडा और पाइप बरामद कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला घिरोर थाना क्षेत्र के गांव मऊआहार कल्होर का है। गांव निवासी राघवेंद्र (23) की हत्या हुआ है। कुरावली थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी उसकी रिश्तेदार बिंदू देवी ने अपने घर रुपये के लेनदेन की बात करने के लिए बुलाया था। वहां राघवेंद्र को बंधक बनाकर डंडा और लोहे के पाइप से पीटा। मरणासन्न हालत में जीटी रोड के पास फेंककर भाग गए।
इसमें उसकी पुत्री केशर, भूरे उर्फ सारनाथ निवासी नगला खेड़ा कुरावली और अंकुर शाक्य निवासी गांव जिरौली थाना बिछवां शामिल थे। फिरोजाबाद से आगरा ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद कुरावली थाने में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। देर रात दबिश देकर पुलिस ने आरोपियों बिंदू देवी, केशर, भूरे उर्फ सारनाथ और अंकुर को महादेवा कट से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि राघवेंद्र का मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें उसने पूरी घटना बताई है। यह पुलिस के लिए एक मजबूत आधार है। रुपये के लेनदेन के विवाद को लेकर उसे घर बुलाया गया। उसकी पिटाई की। इलाज के लिए ले जाते समय राघवेंद्र की मौत हो गई। दादा रघुवीर सिंह ने कुरावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों ने पूछताछ में राघवेंद्र को बेरहमी से पीटने का अपराध कबूल किया है।