पति भी दूसरे परीक्षा केन्द्र पर देने गया परीक्षा
फिरोजाबाद। इसे वर्दी की ललक कहें या फिर बेरोजगारी शुक्रवार की रात और शनिवार सुबह परीक्षा केंद्रों का नजारा अलग रहा। शहर की सड़कों पर चारों ओर सिर्फ अभ्यर्थी ही दिखे। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी केंद्र के बाहर फर्श पर लेटे व सुबह का इंतजार करते दिखे। अभ्यर्थियों की सुबह भी भागम-भाग से हुई। हर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र की जानकारी लेते दिखा। कोई पैदल तो कोई ई-रिक्शे से जाता दिखा। परीक्षा केंद्र पहुंचे अभ्यर्थियों की उत्सुकता सबसे ज्यादा नोटिस बोर्ड को लेकर रही। कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंचने के बाद भी बार-बार अपना प्रवेश पत्र व परीक्षा केंद्र देखते रहे। नोटिस बोर्ड में रोल नंबर की पुष्टि के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली और सैकड़ों अभ्यर्थियों को केंद्र के बाहर रिवीजन करते देखा गया। प्रथम पाली में जिले के 26 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा में 11856 अभ्यर्थियों में 341 अभ्यर्थी नदारद रहे। वहीं दूसरी पाली में भी 11856 अभ्यर्थियों में 424 अभ्यर्थी नदारद रहे। कुल 765 ने परीक्षा छोड़ दी। महात्मा गांधी कॉलेज में दुल्हन भी पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए पहुंची। परीक्षार्थी शिल्पी का विवाह एक दिन पूर्व हुआ था। वह दुल्हन की लाल चुनरी ओढ़कर परीक्षा केंद्र पहुंची। शिल्पी ने बताया कि उसके पति दूसरे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने गए हैं।