शादी में कपड़े उतार नाचे बाराती, रोकने पर की फायरिंग

Youth India Times
By -
0
फेरे के बाद दुल्हन के फैसले ने सबको चौंकाया

हापुड़। जिले की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चढ़त के दौरान लड़का पक्ष के लोगों में वधू पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लड़का पक्ष ने इस दौरान फायरिंग भी की है. तीसरे फेरे के दौरान एक बार फिर से दाेनों पक्षों में मारपीट हुई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस वर पक्ष की महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. किसी भी पक्ष द्वारा कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में समझौते की वार्ता चल रही है. बारातियों पर बारात उठने के दौरान नग्न होकर नाचने का भी आरोप जनातियों ने लगाया है.
बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के एक गांव में बुधवार को बारात आई थी। डीजे पर डांस करते समय शराब के नशे में लड़का पक्ष के लोगों की वधू पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मौके पर मौजूद बुजुर्गों के समझाने के बाद वहां मामला शांत हो गया. लेकिन, फेरे के दौरान वर के दोस्त ने दोबारा से झगड़ा शुरू कर दिया. एक बार फिर से दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान आरोप है कि वधू पक्ष के एक लड़के को वर पक्ष के लोगों ने बाथरूम में बंद करके बुरी तरह से पीटा और फायरिंग भी कर दी. इस दौरान फेरे का कार्य पूरा हो गया. लेकिन लड़की ने ससुराल जाने से मना कर दिया. वहीं, सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस ने चार खोखे बरामद भी किये हैं. पुलिस लड़का पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई. लड़की के रिश्तेदार ने इस मामले में बताया कि बारात चढ़त के दौरान नग्न होकर नाच रहे थे. इसके बाद फेरे खत्म होते ही बारातियों ने मामूली बात को लेकर हॉकी और डंडों से मारपीट की और कई राउंड फायरिंग की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)