पति ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
मेरठ। यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शादीशुदा एक कांस्टेबल ने दरोगा की विवाहिता बेटी को बहलाफुसलाकर ले भागा। विरोध करने पर कांस्टेबल ने युवती के पति को जान से मारने की धमकी भी दी है। अब दरोगा के दामाद ने पत्नी की बरामदगी के साथ एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं एसएसपी ने आला अधिकारियों को मामले की जांच करने का आदेश दिया है।
अलीगढ़ थाना क्षेत्र के सासनी गेट के रहने वाले सौरभ सिंह कोचिंग सेंटर चलाते हैं। उनके पिता पुलिस में दरोगा पद से रिटायर्ड हैं। 26 अप्रैल साल 2021 में उनकी शादी बरेली में तैनात दरोगा की बेटी के साथ हुई थी। युवक ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जानी थाने में तैनात सिपाही की सात महीने पहले किसी शादी में उसकी बीवी से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों फेसबुक से चेटिंग करने लगे। 8 दिसंबर 2022 को उनकी पत्नी घर से गायब हो गई। शक है कि कांस्टेबल उनकी पत्नी को बहला फुसलाकर ले गया है। कांस्टेबल भी पहले से शादीशुदा है। उसका नौ साल का बेटा है। जानी पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। युवक की बात सुनकर एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच का आश्वासन दिया।