एसडीएम, तहसीलदार और लेखपाल को उप लोकायुक्त ने किया तलब

Youth India Times
By -
0
11 मार्च तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के उप लोकायुक्त ने जौनपुर जिले के केराकत की एसडीएम, तहसीलदार और लेखपाल को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 11 मार्च तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन को कोई पत्र नहीं मिला है। देवरिया जनपद के रणवीर सिंह ने लेखपाल और दोनों अधिकारियों के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है।
मामले में उप लोकायुक्त के सचिव राजेश कुमार ने एसडीम केराकत नेहा मिश्रा, बदलापुर तहसीलदार राम आधार, बदलापुर नागपुर ग्राम सभा के लेखपाल वीरेंद्र प्रताप को प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। इसके तहत उन्हें अपनी चल अचल संपत्ति के मूल्यांकन के संबंध में प्रोफार्मा पर आय और खर्च का ब्योरा शपथपत्र के माध्यम से उपलब्ध कराना है।
अभी कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र मिलते ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
- रविंद्र कुमार मांदड़, जिलाधिकारी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)