करता रहा दुष्कर्म; पति बन कराया गर्भपात
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में पति से झगड़े के बाद मायके में रह रही विवाहिता ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। उसने 17 दिन पहले शिकायत की थी। अभी तक सिपाही के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पीड़िता ने डीजीपी को ईमेल करके फिर से शिकायत दर्ज कराई है। शहीद नगर निवासी पीड़िता ने बताया कि 2017 में उसकी शादी हुई थी। एक साल बाद बेटी होने के बाद पति ने घर से निकाल दिया। इस पर सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। अपना और बेटी का खर्च चलाने के लिए ब्यूटीशियन का काम कर रही थी। एक दिन उसके घर पर शहीद नगर चौकी पर तैनात कानपुर निवासी सिपाही मुकदमे के कागज लेकर आया। इसके बाद प्रार्थनापत्र से नंबर लेकर सिपाही व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने लगा। जिस जिम में वह व्यायाम के लिए जाती थी, सिपाही भी वहां आने लगा। कुछ दिनों बाद नजदीकी बढ़ने के बाद उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो पीड़िता ने इन्कार कर दिया।
इसके बाद सिपाही ने अपने जीजा से बात कराई। उसके जीजा ने दोनों की शादी कराने का वादा किया। सिपाही ने मिलने के बहाने दोस्त के होटल में ले जाकर उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। दुष्कर्म कर अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। इस दौरान कई बार गर्भपात कराया। 26 जून 2023 को गर्भपात की दवा खाने पर रक्तस्राव अधिक होने पर लेडी लायल अस्पताल ले गया। वहां एक कंपनी में कर्मचारी पति बनकर उसका गर्भपात कराया। उसके जीजा ने पीड़िता से मजबूरी का बहाना बनाकर 1.5 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद दोनों ने मिलना बंद कर दिया। इसके बाद सिपाही ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। सदर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर एसीपी हरिपर्वत जांच कर रहे हैं। सिपाही वर्तमान में प्रयागराज माघ मेला में तैनात है। नोटिस जारी कर दी गई है।