सीसीटीवी क्षेत्र में हुई नई शुरुआत
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बसंत पंचमी के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित संस्थान ए टू जेड ग्रुप द्वारा सीसीटीवी सुरक्षा क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत की है। ग्रुप की देखरेख में किसी भी प्रतिष्ठान, गोदाम, मकान यहां तक कि अस्पताल और शिक्षण संस्थानों की निगरानी अब ई-चौकीदार करेगा। इस सेवा के लिए इच्छुक व्यक्ति को बहुत ही कम शुल्क की अदायगी करनी होगी। इस सेवा से जुड़ने के बाद आप देश- विदेश चाहे जहां रहें आपका प्रतिष्ठान- मकान और गोदाम आदि की सुरक्षा व्यवस्था आपकी नजर में होगी। पूर्वांचल में शुरू हुई इस बेहतरीन सेवा को प्रदान करने वाले शहर के बड़ादेव मातबरगंज स्थित ए टू जेड ग्रुप के निदेशक सरदार रिंकू सिंह ने बताया कि इस तरह की सेवा अभी देश के बड़े शहरों में भी उपलब्ध नहीं हो सकी है। ऐसे में पूर्वांचल के एक छोटे शहर से शुरू की गई यह सुविधा जनमानस की सुरक्षा के प्रति मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने बताया कि इस सेवा में अत्यंत आधुनिक तकनीक के कैमरों को पूरे भारत में किसी भी जगह लगाया जा सकता है जो इंटरनेट के माध्यम से ई चौकीदार के कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो जाएगा जिसकी ऑपरेटर द्वारा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ऑपरेटर द्वारा लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी और कोई व्यक्ति कोई भी अप्रिय घटना करने का प्रयास करता है तो कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग कर रहा ऑपरेटर वहीं से उस व्यक्ति को कैमरा के पास लगे लाउडस्पीकर पर आवाज़ देकर/डाँट कर या सायरन बजा कर सूचित करेगा और साथ ही उस प्रतिष्ठान के मालिक, वहाँ की स्थानीय पुलिस चौकी थाना को तुरंत कॉल करके सूचित करेगा। ई चौकीदार की एक विशेषता यह भी है कि अक्सर चोरी होने पर डीवीआर भी चोरी हो जाता है जिससे रिकॉर्डिंग नहीं मिल पाती है पर ई चौकीदार अपने सर्वर पर 15 दिनों की मॉनिटरिंग के समय की रिकॉर्डिंग स्टोर करता है जिससे कोई अप्रिय घटना होने पर बाद में रिकॉर्डिंग मिल सकती है। ई चौकीदार एक ऐसी सुविधा है कि जो 365 दिन उपलब्ध रहेगी ये एक ऐसे चौकीदार की तरह काम करेगा जो ना कभी सोयेगा ना कभी छुट्टी लेगा ना कभी और अप्रिय घटना को कंट्रोल रूम से ही रोकने का पूरा प्रयास करेगा। ई चौकीदार की अधिक जानकारी के लिए 7317327651 पर संपर्क करें।