घर में घुसकर मार पीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप
आजमगढ़। सिधारी थाना पुलिस ने कुत्ता टहलाने को लेकर हुए विवाद में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 21 फरवरी को अनिल यादव पुत्र पलकधारी यादव सा0 जाफरपुर थाना सिधारी आजमगढ़ ने थाना सिधारी पर लिखित तहरीर दी कि पूर्व में कुत्ता टहलाने में हुए बात विवाद को लेकर प्रतिवादियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने के साथ गाली गलौच करना जान से मारनें की धमकी दी गयी। आरोपियों द्वारा वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने निखिल यादव पुत्र रमेश चन्द्र यादव सा0 जाफरपुर, ईशान्त लाला सा0 परानापुर, पीयुष यादव सा0 जाफरपुर, हर्ष यादव सा0 सर्फुद्दीनपुर व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 सुरेन्द्रनाथ द्वारा किया जा रहा है। आज 24 फरवरी को उ0नि0 सुरेन्द्रनाथ ने अभियुक्त पीयुष यादव पुत्र महेश यादव आरटीओ आफिर हरबंशपुर के पास परानापुर जाने वाली सड़क के किनारे से समय 12.35 बजे गिरफ्तार कर लिया।