आजमगढ़: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, किशोर की मौत

Youth India Times
By -
0
शादी की सालगिरह समारोह से वापस लौटते समय हुआ हादसा, तीन अन्य जख्मी

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव के पास आजमगढ़ मऊ मार्ग पर तेज रफ्तार कार शनिवार की रात में करीब 12 बजे डिवाइडर में टकरा कर पलट गई। घटना में कार सवार 16 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग जख्मी हुए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली। घायलों को पास के ही स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां उनका उपचार हुआ। वहीं रविवार को दिन में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बता दें कि मृतक का नाम 16 वर्षीय आकाश पटेल पुत्र अनिल पटेल निवासी चरौवा थाना भीमपुरा जिला बलिया था। वह अपने ननिहाल बरदह थाना मोहमदाबाद गोहना जिला मऊ में रहता और पढ़ाई करता था। शनिवार रात एक शादी की सालगिरह से वापस आते समय कार सवार रास्ता भटक गए। इसी दौरान उक्त वाहन अनियंत्रित होकर सठियांव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के पास डिवाईडर से टकराकर पलट गयी। जिसमें बैठे आकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वाहन को कृष्णानन्द सिंह पुत्र कन्हैया निवासी हड़सर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया चला रहे थे। इस घटना में चालक समेत तीन लोग घायल हुए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)