जिला स्तरीय पुरूष वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बारिश के चलते नही हुआ दूसरा मैच
आजमगढ़. खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा जिला स्तरीय पुरूष वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 से 22 मार्च, 2024 तक सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन का प्रारम्भ के मुख्य अतिथि डा0 विजय यादव, साधना क्लिनिक, हीरा पट्टी, आजमगढ़ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम-पहला मैच प्रातः 08.00 बजे रानी की सराय बनाम सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें सर्वाेदय ने रानी की सराय को 8 विकेट से पराजित किया। प्रातःकालीन रानी की सराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 112 रनों का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाेदय ने 02 विकेट खोकर 12 ओवरों में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया, रानी की सराय की तरफ से बल्लेबाजी में हेमन्त ने 35 रन का योगदान दिया, सर्वाेदय की तरफ से गेंदबाजी में मुदित व पवनेश ने क्रमशः 03-03 विकेट प्राप्त किये, सर्वाेदय की तरफ से बल्लेबाजी में सौरभ ने 51 रन नाबाद सचिन ने 30 रन व सुनील ने 26 रनों का योगदान दिया, रानी की सराय की तरफ से गंेदबाजी में हेमन्त ने 02 विकेट प्राप्त किया। दूसरा मैच- बारिश होने के कारण रद्व कर दिया गया, यह मैच पुनः कल प्रातः 08ः00 बजे से खेला जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश यादव, पवन, प्रमोद गुप्ता, पंकज दूबे, अरविन्द कन्नौजिया, फुटबाल प्रशिक्षक, गोविन्द यादव, खेलो इण्डिया कुश्ती प्रशिक्षक, मिथिलेश यादव, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, पुनीत यादव, लालचन्द चौहान, रितेश श्रीवास्तव, अबुसैफ, कम्प्यूटर आपरेटर आदि लोग उपस्थित थे।