आजमगढ़: भारतीय पत्रकार संघ का अंतर्राज्यीय महासम्मेलन 10 मार्च को आम्बुआ मप्र में

Youth India Times
By -
1 minute read
0
निजामाबाद इकाई ने सम्मेलन की तैयारियों को लेकर की बैठक
रिपोर्ट-शाह आलम फराही


आजमगढ़। निजामाबाद आजमगढ़ भारतीय पत्रकार संघ इकाई के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र की अध्यक्षता में संगठन के जिला कार्यकारिणी की बैठक अस्सी मैरेज हाल बड़ागांव हुई। बैठक में 10 मार्च रविवार को आम्बुआ, मध्यप्रदेश में होने वाले भारतीय पत्रकार संघ के अंतर्राज्यीय पत्रकार महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। उक्त आयोजन में देश के 22 राज्यों के पांच सौ जिलों के एक हज़ार पत्रकार साथियों को आमंत्रित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्वांचल से पत्रकार साथियों के लिए बनारस से एक लग्जरी बस द्वारा सभी पत्रकार साथियों के जाने के लिए संगठन द्वारा व्यवस्था की गई है। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन द्वारा सभी पत्रकारों को अम्बुआ मध्यप्रदेश में रहने, खाने के लिए होटल बुक कराया गया है। इस अवसर पर राकेश पाठक, ज्ञानचंद्र पाठक, मो साजिद, राकेश चतुर्वेदी, मो आमिर, शाहआलम फराही, सर्वेश तिवारी, अबुजर आज़मी, अमरजीत यादव, राहुल यादव, अखिलेश विश्वकर्मा, धीरज तिवारी, रंजीत चौहान, नवनीत पाण्डेय, रवि पाठक, राजेश पाठक, बलराम तिवारी आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शाहनवाज खान ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025