संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में कोचिंग से लौट रही एक गांव की इंटरमीडिएट की छात्रा का गुरुवार रात अपहरण कर युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया और फिर गोली मार दी। इसके बाद खुद ही उसे अस्पताल पहुंचाया। गोरखपुर के निजी अस्पताल में छात्रा का इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के साथ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। छात्रा के पिता की तहरीर के मुताबिक गुरुवार को उसकी 17 वर्षीय बेटी धनघटा से कोचिंग कर साइकिल से घर आ रही थी। रास्ते में राहुल निवासी ग्राम खजुरिया, थाना महुली ने रोककर उसका मुंह दबाकर अपनी कार में डालकर उठा ले गया। कार में उसका एक दोस्त भी बैठा था। राहुल ने उसकी बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर राहुल ने उसे गोली मार दी और इधर-उधर घुमाता रहा। रात तक जब बेटी कोचिंग से वापस नहीं आई तो शक के आधार पर उसने राहुल को फोन मिलाया। बेटी आवाज सुनकर पहचान गई और फोन पर घटनाक्रम की जानकारी दी। उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। फिर जब मोबाइल खुला तो दोबारा बात की। इस दौरान राहुल ने बताया कि बेटी को गोरखपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। छात्रा के पिता ने बताया कि वे लोग वहां पहुंचे तो आरोपी राहुल गायब हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के साथ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सीओ धनघटा केशवनाथ के अनुसार घटना में पीड़ित की तहरीर पर देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
12वीं की छात्रा का अपहरण कर रेप की कोशिश
By -
Saturday, March 09, 20242 minute read
0
संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में कोचिंग से लौट रही एक गांव की इंटरमीडिएट की छात्रा का गुरुवार रात अपहरण कर युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया और फिर गोली मार दी। इसके बाद खुद ही उसे अस्पताल पहुंचाया। गोरखपुर के निजी अस्पताल में छात्रा का इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के साथ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। छात्रा के पिता की तहरीर के मुताबिक गुरुवार को उसकी 17 वर्षीय बेटी धनघटा से कोचिंग कर साइकिल से घर आ रही थी। रास्ते में राहुल निवासी ग्राम खजुरिया, थाना महुली ने रोककर उसका मुंह दबाकर अपनी कार में डालकर उठा ले गया। कार में उसका एक दोस्त भी बैठा था। राहुल ने उसकी बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर राहुल ने उसे गोली मार दी और इधर-उधर घुमाता रहा। रात तक जब बेटी कोचिंग से वापस नहीं आई तो शक के आधार पर उसने राहुल को फोन मिलाया। बेटी आवाज सुनकर पहचान गई और फोन पर घटनाक्रम की जानकारी दी। उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। फिर जब मोबाइल खुला तो दोबारा बात की। इस दौरान राहुल ने बताया कि बेटी को गोरखपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। छात्रा के पिता ने बताया कि वे लोग वहां पहुंचे तो आरोपी राहुल गायब हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के साथ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सीओ धनघटा केशवनाथ के अनुसार घटना में पीड़ित की तहरीर पर देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags: