आजमगढ़: फर्जी तरीके से बैंक से 15 लाख का लिया लोन

Youth India Times
By -
0
दूसरे के तीन मंजिला मकान को अपना बताकर की धोखाधड़ी, गिरफ्तार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। बैंक से फर्जी तरीके से 15 लाख का लोन लेने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा दूसरे के तीन मंजिला मकान को अपना बता कर बैंक आफ इंडिया की शाखा से लोन स्वीकृत करा लिया गया था। बैंक से धोखाधड़ी करने वाला आरोपित व्यक्ति को शुक्रवार को क्षेत्र के मुड़ियार ग्राम स्थित ईदगाह के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शहर स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा के प्रबंधक अंकित तिवारी ने बीते 17 फरवरी को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमराडिह ग्राम निवासी विनोद प्रजापति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। शाखा प्रबंधक का आरोप है कि आरोपित व्यक्ति ने किसी दूसरे के तीन मंजिले मकान की फोटो लगा अधिवक्ता के माध्यम से प्रापर्टी रिपोर्ट का सत्यापन कराते हुए बैंक से 15 लाख रुपए लोन ले लिया और फिर एक -दो किश्त जमा कर बाद में लोन का भुगतान बंद कर दिया है। इस संबंध में वार्ता करने पर आरोपित द्वारा शाखा प्रबंधक को धमकी भी दी गई। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित किए गए विनोद प्रजापति के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)