11 अपराधी 6 माह एवं एक को 3 माह के लिए जिला बदर, पांच अपराधियों को देनी होगी थाने पर हाजिरी
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। गत फरवरी माह में गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कुल 17 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें 11 अपराधियों को 6 माह के लिए तथा एक अपराधी को तीन माह के लिए जिला बदल किया गया। साथ ही 5 अपराधियों को थाने पर नियमित हाजिरी लगाने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। 6 माह के लिए जिला बदर किए गए अपराधियों में नितिन राय उर्फ प्रद्युम्न राय ग्राम मादी सिपाह थाना दोहरीघाट, सुनील राजभर ग्राम सिया बस्ती थाना मोहम्मदाबाद गोहाना, अनूप यादव ग्राम मुरादपुर थाना दोहरीघाट, जकी अहमद ग्राम हमीन पुरा अहमदनगर नई बस्ती थाना दक्षिण टोला, रजी अनवर ग्राम हमीन पुरा अहमदनगर नई बस्ती थाना दक्षिण टोला, गोलू हरिजन उर्फ प्रियांशु ग्राम अच्छार थाना सराय लखंसी, जनार्दन हरिजन ग्राम मुस्किया थाना घोसी मोहम्मद अब्बास ग्राम अलीनगर बड़ी कमहरिया थाना कोतवाली नगर, अमीरुद्दीन ग्राम अलीनगर बड़ी कमहरिया थाना कोतवाली नगर, साजिद ग्राम अलीनगर बड़ी कमहरिया थाना कोतवाली नगर,विशाल यादव भैंसाखरग थाना दोहरीघाट शामिल है। इसके अलावा एक अपराधी भानु प्रताप ग्राम गुलौरी थाना हलधरपुर को 3 माह के लिए जिला बदर के आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। साथ ही अमित यादव उर्फ पुल्लू ग्राम दसई पोखरा थाना दक्षिण टोला, संजय यादव दसई पोखरा थाना दक्षिण टोला, रंजीत कुमार लखनी बनही थाना घोसी आबिद उर्फ आबिद कुरैशी ग्राम अलाउद्दीनपुर थाना कोतवाली नगर,संतोष सिंह बरई पार मियांपुर थाना दोहरीघाट को थाने पर नियमित हाजिरी के आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस प्रकार माह फरवरी में कुल 17 लोगों के खिलाफ गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।