मिर्जापुर। 18वीं लोकसभा चुनाव के नामांकन शुरू हो चुके हैं। मिर्जापुर लोकसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल तीसरी बार चुनाव जीतने के लिए जोर जोर से तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने यहां अभी अपने उम्मीदवार तय नहीं किया है। उम्मीद है कि आज लखनऊ में बैठक के बाद शाम तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, सपा यहां किसी महिला उम्मीदवार को उतारने की रणनीति बना रही हैं। ऐसे में रेस में सबसे आगे चल रही सपा नेत्री महिमा मिश्रा के नाम पर मोहर लग सकती है।पहाड़ों की नगरी मिर्जापुर लोकसभा सीट इस बार सपा के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। दो बार से चुनावी हार देखने के बाद सपा इस बार हर हाल में यह सीट जीतना चाहती है। इसलिए टिकट घोषणा से पहले मिर्जापुर के सभी वरिष्ठ नेताओं को आज बैठक के लिए लखनऊ बुलाया गया है। इस बैठक के बाद ही यहां के लिए उम्मीदवार तय हो सकते हैं। 2011 की जनगणना के मुताबिक, मिर्जापुर की जनसंख्या करीब 25 लाख है। यहां पिछड़े और सामान्य वर्ग की जातियां बहुसंख्यक हैं। जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों की संख्या 6.8 लाख के आसपास है। मुस्लिम आबादी भी करीब 2 लाख है। सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी इस बार सामान्य वर्ग से किसी महिला को टिकट देकर एनडीए का समीकरण बिगाड़ कर बड़ी जीत दर्ज करना चाहती है। वैसे समाजवादी पार्टी ने यहां फूलन देवी के बाद किसी महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया है उम्मीद है कि इस बार सपा नेत्री महिमा मिश्रा को उम्मीदवार बना सकती है।
मिर्जापुर सीट से आज सपा कर सकती है अपने प्रत्याशी का ऐलान
By -
Wednesday, March 20, 2024
0
Tags: