चोरी छिपे बिहार लेकर जा रहा था आरोपी
आजमगढ़। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से जीआरपी ने बुधवार को एक व्यक्ति को 33 शीशी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी उक्त शराब छुपा कर बिहार ले जा रहा था। पुलिस ने उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है। जीआरपी थाना पुलिस बुधवार को प्लेटफार्म पर चक्रमण कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्लेटफार्म के पश्चिमी छोर पर पानी टंकी के पास खड़ा है। जिसके पास शराब है और वह उसे लेकर बिहार जाने की तैयारी है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 33 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 6600 रुपये बतायी गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहित कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बेलसंड थाना बेलसंड जिला सीतामढ़ी प्रांत बिहार बताया। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वालों में हेडकांस्टेबल हरिंद्र यादव, कांस्टेबल राज रतन कुमार शामिल रहें।