वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
आजमगढ़। नव नियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्रा द्वारा अतरौलिया में जुलूस निकालने के मामले में उनके सहित 40 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है जुलूस के काफिले में वाहनों के हूटर बजाने के साथ ही लोगों ने जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया प्रसारित कर दिया। वीडियो पुलिस महकमे तक पहुंचा तो एसपी ग्रामीण चिराग जैन के निर्देश पर अतरौलिया थाने में भाजयुमो जिलाध्यक्ष समेत 40 पर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि जुलूस में निर्धारित संख्या से ज्यादा वाहन चल रहे थे साथ ही लोग गाड़ियों के बाहर निकल कर बैठे और लटके थे। वीडियो दिनांक 21 मार्च का बताया जा रहा है।