13 मोबाइल, 4 मोटरसाईकिल और 5 पैकेट आपत्तिजनक वस्तु बरामद
आजमगढ़। जनपद के थाना कंधरापुर के प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह को 29 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दरौरा कालोनी रास्ते पर स्थित ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेन्ट में कुछ दिनों से अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा नगर पुलिस टीम के साथ दरौरा कालोनी भवरनाथ जाने वाले रास्ते मे स्थित ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेन्ट पर पहुँच कर दबिश दिये। पुलिस टीम को अन्दर घुसते ही मौका पाकर रेस्टोरेन्ट से एक युवक मौके से फरार हो गया। रेस्टोरेन्ट के केबिन की तलाशी से पांच केबिन के अन्दर से बन्द पाये गये जिनकी तलाशी से कुल 4 युवक व 5 युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले जिनके नाम क्रमशः बृजेश चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी चिवटही थाना मुबारकपुर, विकास कुमार पुत्र बृजेश राम निवासी हरवंशपुर थाना सिधारी, अमित सिंह उर्फ गुलशन सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर, रोहित कुमार पुत्र राजकुमार राम निवासी टहर किशुनदेवपुर थाना थाना कप्तानगंज व 5 युवतियां पहली युवती थाना रानी की सराय, दूसरी युवती थाना सिधारी जनपद जौनपुर, तीसरी युवती थाना जीयनपुर, चौथी युवती अहरौला, पांचवी युवती थाना जीयनपुर तथा रेस्टोरेन्ट के होटल मैनेजर सर्वेश यादव पुत्र वंशराज निवासी दुल्लहपार थाना कन्धरापुर और होटल मालिक विशाल सिंह पुत्र स्व0 शमशेर सिंह निवासी देवखरी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ को समय 2.55 बजे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इन लोगों के पास से 13 मोबाइल, 6250 रूपये नगद, 4 मोटरसाईकिल और 5 पैकेट आपत्तिजनक वस्तु बरामद की गयी।