दीदारागंज थाना क्षेत्र के बिछियापुर पुल के पास हुआ हादसा
आजमगढ़। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के बिछियापुर पूल के पास दो कारों मे जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे मार्टीनगंज की तरफ से आ रही टाटा टियागो कार जैसे ही बिछियापुर पुल के पास पहुची की तभी दीदारगंज की तरफ से आ रही मारूति बैगनार कार ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों कार मे आधा दर्जन सवार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह व थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार फ़ोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को आनन फानन मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज ले गये जहां घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टर ने रेफर कर दिया। जिस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी मान सिंह पुत्र राम भरत सिंह अपने परिजनों संग दर्शन पूजन हेतु अपनी टाटा टियागो कार से जा रहे थे जैसे ही बिछियापुर पुल के पास पहुचें की स्थानीय थाना क्षेत्र के रम्मोपुर निवासी मुकेश राव पुत्र स्यामूराव अपनी मारूति बैगनार कार से दीदारगंज से मार्टीनगंज की तरफ जा रहे थे कि अनियंत्रित होकर भीड़ गए। जहां घायलों मे प्रिया सिंह पत्नी ओमकार सिंह उम्र (26) वर्ष, श्रीष्ठी सिह उम्र (17) वर्ष, इन्द्र सेन सिंह पत्नी मान सिंह (55), रम्मोपूर निवासी मुकेश राव पुत्र स्यामूराव शामिल है।