गुणवत्तापूर्ण बिजली सुविधाओं से लैस हुआ जननायक चंद्रशेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट
मऊ। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के सपने को मूर्त रूप देने में लगे चंद्रशेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ संजय सिंह के प्रयासों को उस समय बल मिला जब पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र सांसद नीरज शेखर एवं उनकी पत्नी सुषमा शेखर ने अपनी बेटी रनिया शेखर की परियोजना को पूर्ण करते हुए चिकित्सालय को विधुत सुविधाओं से लैस कर दिया। पंद्रह केवीए सोलर आधारित ऊर्जा एवं बारह केवीए की पवन ऊर्जा के सनयंत्र का उन्होंने मंगवलार को उद्घाटन कर हॉस्पिटल को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने पुरे अस्पताल का भ्रमण किया एवं भर्ती मरीज़ो से उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की अस्पताल के लिए बिजली की ज़रुरत काफी होती है। सोलर बिजली प्लांट लगने से बिजली की कोई दिक्कत नहीं होगी। इस मौके पर अस्पताल निदेशक डॉ संजय सिंह ने उनको पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। गुडवत्ता प्रबंधक सुष्मिता सिंह ने सुषमा सेखर को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। निदेशक डॉ संजय सिंह ने सांसद परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री जी के सपनो को पूरा करने के लिया ये अस्पताल पूरी तरह अग्रसर है और ग्रामीण इलाको में उच्चस्तरीय चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करना ही हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर अस्पताल के प्रशाशनिक निदेशक अरुण कुमार सिंह ,मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह , डॉ मृदुल राय,डॉ आनंद मोहन ,डॉ वरुण ,आदि लोग मौजूद रहे।