सब कुछ संतोषजनक मिलने पर जेल अधिकारियों ने ली राहत की सांस
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। होली पर्व सकुशल संपन्न हो जाने के बाद बुधवार को जनपद न्यायाधीश की अगुवाई में डीएम व एसपी ने इटौरा स्थित जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल ने कारागार परिसर में स्थित पुरुष व महिला बंदी बैरकों के साथ ही भोजनालय, कैंटीन, चिकित्सालय आदि का गहनता से निरीक्षण किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच पड़ताल की। इसके अलावा अधिकारियों ने जेल में निरुद्ध बंदियों से वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण में सबकुछ संतोषजनक मिलने पर जेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली।