आजमगढ़: दोस्त को छोड़ने गये युवक का मौत ने थामा हाथ

Youth India Times
By -
0
दोस्त के सामने ही हो गयी दोस्त की दर्दनाक मौत


आजमगढ़। रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात ट्रेन से उतरते समय अनियंत्रित होकर गिरने से युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। वह अपने गांव के साथी को सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन पर बैठाने के लिए गया था। मौत की सूचना परिवार में मिलने पर कोहराम मच गया । मृतक अपने परिवार का कमाऊ पुत्र था। सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव निवासी कमलेश चौहान ( 35 ) पुत्र अमरजीत चौहान रविवार के अपने गांव के मित्र रणविजय चौहान व उसकी पत्नी को सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन पर बैठाने गया था । रणविजय का भाई विनोद भी गया हुआ था । सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन पर बैठाए । इस दौरान ट्रेन चल दी। विनोद सुरक्षित ट्रेन से उतर गया । कमलेश चौहान उतर रहा था कि ट्रेन तेजगति चल पड़ी और उसका पैर फंस गया । जिससे वह गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से शरीर दो खंड हो गया । घटना से प्लेटफार्म पर हड़कम्प मच गया । घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई । दुर्घटना बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई । घटना की सूचना पर पहुंचे जीआरपी थानाध्यक्ष बीबी राजभर ने शव को कब्जे मे लेकर पहचान हेतु कार्यवाही में जुट गये। विनोद चौहान ने मृतक की पहचान किया। मौत की सूचना परिवार में मिलने पर कोहराम मच गया । मृतक अपने परिवार का एकलौता कमाऊ पुत्र था। मजदूरी करके अपने परिवार का भरणपोषण करता था। वह एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था। घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)