आजमगढ़ : राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में आजमगढ़ के पहलवानो ने प्राप्त किया पदक

Youth India Times
By -
0
जनपद के सभी कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के पहलवानों और उस्तादों को बधाइयां-राजेंद्र प्रसाद यादव (अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ )

आजमगढ़। नोएडा में U15 और U20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता ( पुरूष/महिला) 28 से 30 मार्च 2024 तक आयोजित हुई जिसमें आजामगढ़ के पहलवान उत्तर प्रदेश कुश्ती टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए U15 बालक वर्ग फ्री स्टाईल 52 कि. ग्रा. में अमित यादव प्रथम स्थान,ग्रीको रोमन 75 कि. ग्रा. में संजय यादव तृतीय स्थान एवम बालिका वर्ग 36 कि. ग्रा. में अंशु यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया और U20 पुरुष वर्ग फ्री स्टाईल 97 कि. ग्रा. में भीम यादव द्वितीय स्थान प्राप्त कर आजमगढ़ जनपद और उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद यादव (अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ ) ने कहा कि आजमगढ़ के पहलवान राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पदक प्राप्त कर रहें हैं जिसके लिए जनपद के सभी कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के पहलवानों और उस्तादों को बधाइयां मैं उम्मीद करता हूं कि आजमगढ़ के पहलवान अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। पहलवानों की इस उपलब्धि पर सुरेश उपाध्याय (महासचिव उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ) , विजय शंकर यादव(उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ), आनंद देव उपाध्याय (उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ), शंभु नाथ यादव (पूर्व ब्लाक प्रमुख ) राधा मोहन गोयल,प्रवीण कुमार यादव (सचिव जिला कुश्ती संघ) ज्ञान शंकर पहलवान,बलवंत यादव ( ब्लाक प्रमुख)जगदीश यादव, लालचन्द पाहलवान, कोमल पहलवान,अमेरिका पहलवान, रामअवध यादव, रामफेर यादव,योगेन्द्र यादव,युगांत उपाध्याय, मोती यादव, रामसुंदर गुप्ता, अखिलेश,सत्यवान यादव, रामबृक्ष, गोविंद, इंद्रेश, हरिपाल, विमल, अशोक , अभिषेक,आदि कुश्ती प्रेमियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)