एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार
आजमगढ़। भाजना नेता ने जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। भाजपा नेता का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। जिसकी पैमाइश करने के लिए राजस्व विभाग की टीम गई थी। इस दौरान विपक्षी लोगों ने एक जिला बदर अपराधी को बुलाया था। पैमाइश के दौरान तनानती का माहौल बन गया। टीम के लोगों ने जब पुलिस को बुलाया तो वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
दरअसल, मेहनगर तहसील के ग्राम कटहन निवासी भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री पवन कुमार सिंह का आरोप है कि गांव के ही राजेश सिंह व संजय सिंह पुत्र इन्द्रपाल ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है। इस संबंध में जनहित के तौर पर जिलाधिकारी को अवगत कराया था। उन्हीं के निर्देश पर मेहनगर के तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल मौके पर अतिक्रमण हटाने के लिए पैमाइश कर रहे थे कि राजेश सिंह व संजय सिंह ने एक जिला बदर अपराधी सत्यम सिंह पुत्र सुनील को बुलाया था जो असलहा के साथ मौके पर आकर गालीगलौज करने लगा और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा, स्थानीय लोगों ने उक्त घटना का वीडियो बनाकर थानाध्यक्ष मेहनगर को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर सिंहपुर चौंकी इंचार्ज पहुंचे। तब तक उक्त अपराधी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।