पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो अखिलेश के साथ आपत्तिजनक तरीके से वायरल करने के मामले में अहरौला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 7 मार्च को सिद्धार्थ सिंह उर्फ हैपी सिंह पुत्र बृजेश कुमार सिंह ग्राम शम्भूपुर (पूरा) थाना अहरौला ने लिखित तहरीर दी कि ऋषिकेश उर्फ रिकी यादव पुत्र बरखू यादव निवासी ग्राम लेदौरा द्वारा फेसबुक पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ज़मीन बैठ कर पैर धोते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फेसबुक पर फोटो वायरल किया है। फेसबुक पर वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए भाजपा नेताओं की शिकायत पर अहरौला पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत फोटो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है फोटो वायरल करने वाले युवक के पिता भाजपा के पुराने कार्यकर्ता है। थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने बताया की फेसबुक पर फोटो वायरल करने की शिकायत भाजपा के नेताओं के द्वारा की गई थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए फोटो वायरल करने वाले युवक रिंकी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है।