सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के तत्वाधान में न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रामकृष्ण बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस सम्मान समारोह में सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका डॉ.सुभद्रा कुमारी को नारी शक्ति के उत्थान के लिए सदा तत्पर रहने पर शक्ति श्री सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।बताते चले कि इसके पूर्व 2022 में डा. सुभद्रा कुमारी को सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सच की दस्तक द्वारा सेवा श्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।सम्मान पाने के बाद डॉ.सुभद्रा कुमारी ने पत्रकारों को बताया कि सामाजिक क्षेत्र में काम करने के लिए हमारे माता-पिता प्रेरणा के स्रोत रहे हैं।आज जो भी कुछ काम कर रही हूं उन्हीं के आशीर्वाद से कर रही हूं। महिलाओं के उत्थान के लिए मैंने हमेशा कार्य किया और सदा करती रहूंगी।सम्मान समारोह में सीआरपीएफ के कमांडेंट श्याम सुंदर, जीआरपी प्रभारी पी के रावत, खंडवारी डिग्री कॉलेज की संस्थापक राजेंद्र सिंह,आशुतोष सिंह,संजय कुमार,मनोज उपाध्याय,सतनाम सिंह,मनोज पाठक,विनीत,निधि,अख्तरी, श्रीधर, दिल डूबा,आकांक्षा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)