आजमगढ़: भारत विकास परिषद का होली मिलन व दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न

Youth India Times
By -
1 minute read
0
वाराणसी के कलाकारों द्वारा होली पर रासलीला प्रस्तुत की गई


आजमगढ़। भारत विकास परिषद का परिवारिक होली मिलन कार्यक्रम एवं सत्र 2024-25 का दायित्व ग्रहण समारोह शहर के भव्य सभागार हरिऔध कला केंद्र में दिनांक 28/03/2024 को आयोजित हुआ। परिषद की परम्परा अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके भारत विकास परिषद के आधार भारत माता एवं विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। राष्ट्र गीत का गायन हुआ। सभागार भारत माता की जयकार से गुंजायमान हो उठा।
सत्र 2023-24 के दायित्वधारी अध्यक्ष गिरिराज सिंघल अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सचिव - श्रीमती शिखा अनिल अग्रवाल , वित्त सचिव - राजेश अग्रवाल जी, महिला संयोजिका लतिका के सहयोग सम्पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर काशी प्रांत से क्षेत्रीय संस्कार सचिव अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष प्रवीण पटेल, रक्तदान प्रकल्प प्रमुख नमित पारिख महापुरुष प्रकल्प प्रमुख रमेश अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति रही। सत्र 2024-25 के दायित्वधारी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सचिव राजेश अग्रवाल, वित्त सचिव - श्रीमती शिखा अनिल अग्रवाल एवं महिला संयोजिका - श्रीमती पूजा अग्रवाल ने शपथ ली। शहर की गरिमामय प्रबुद्ध हस्तियों को आमंत्रित एवं सम्मानित किया गया। वाराणसी के कलाकारों द्वारा होली पर रासलीला का आयोजन किया गया। सभी सदस्यों का दायित्व शपथ ग्रहण समारोह में भरपूर सहयोग मिला। सभी ने सपरिवार सम्मिलित होकर रासलीला का आनंद लिया। स्वादिष्ट अल्पाहार और रात्रि भोज का लुत्फ उठाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 13, April 2025