स्वामी प्रसाद मौर्य का बदल रहा मन

Youth India Times
By -
0
इस पार्टी के साथ होने वाली है बड़ी डील

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर अखिलेश यादव के साथ नजर आ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य को टिकट दे सकती है. अखिलेश ने स्वामी प्रसाद को टिकट देने के संकेत दिए हैं. इसके अलावा सपा वरुण गांधी को भी प्रत्याशी बना सकती है. स्वामी प्रसाद मौर्य और वरुण का मामला सपा संगठन में विचाराधीन है. इन सबके बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के शीर्ष नेताओं से बातचीत जारी है. स्वामी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं से बात चल रही है. भाजपा को हराने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी बॉन्ड के जरिए हजारों करोड़ भाजपा ने लिए। स्वामी प्रसाद मौर्य से जुड़े सवाल के जवाब में सपा प्रमुख ने जो बयान दिया उससे ये संकेत मिल रहे हैं. मौर्य से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा कि वह सपा छोड़कर कब गए थे. अखिलेश ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी संस्थाओं को कमजोर कर रही है, इस्तेमाल कर रही है. जब संस्थाएं कमजोर होंगी तो लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)