रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर(चंदौली)। आगामी चुनाव में जिलेवासियों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरुक करने के उद्देश्य से शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित स्व.राम विलास सिंह शिक्षण संस्था महिला महा विद्यालय पचफेड़वा (मुगलसराय)परिसर से जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम-2024 का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं द्वारा
गीत एवं मतदान के दिन वोट की महत्ता को उपस्थित लोगों में साझा किया।उन्होंने उपस्थित छात्राओं से बात करते हुए कहा कि अभी 18 वर्ष की आयु सीमा पूर्ण कर चुके ऐसे छात्राए जिनका अभी वोटर लिस्ट में नाम दर्ज नही है उनके नाम तत्काल टीम लगाकर जोड़ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में स्व.राम विलास सिंह शिक्षण संस्था महिला महा विद्यालय पचफेड़वा(मुगलसराय)का आयोजन किया गया।इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है।इससे अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए घरों से बाहर आएं और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकें।साथ ही सभी को मतदान के प्रति जागरुक किया जा सकें।मतदान के लिए प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्व.राम विलास सिंह शिक्षण संस्था महिला महा विद्यालय पचफेड़वा (मुगलसराय)की छात्राओं से कहा कि“उम्र 18 पूरी है,वोट देना जरूरी है।जिलाधिकारी ने छात्राओं से मतदान लोकतंत्र में क्यों है जरूरी संबंधित प्रश्न भी पूछे।जिलाधिकारी ने छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता शपथ पत्र को दिलाई गई।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा वाल पोस्टर, डिबेट,गायन,डांस प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने छात्राओं को निर्भीक होकर शत प्रतिशत वोट के लिए अपील किया।पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि मतदान का अधिकार एक मौलिक अधिकार है।यह अधिकार हमें संविधान द्वारा प्रदान किया गया है।मतदान के माध्यम से हम अपने देश के प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं।हम अपने मताधिकार का प्रयोग शत-प्रतिशत करना चाहिए और अपने देश के विकास में योगदान देंना चाहिए।इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने मतदान का सही उपयोग करें। एक अच्छे लोकतंत्र का चुनाव करने से देश का विकास होता है।शांति और समृद्धि आती है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव,उप निदेशक/प्रभारी अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र,जिला पंचायत राज अधिकारी,क्षेत्राधिकारी मुगलसराय,थाना प्रभारी अलीनगर तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें एवं बच्चे तथा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।