स्टेशन पर तैनात महिला कर्मचारी ने लगाई फांसी

Youth India Times
By -
0



बरेली। यूपी के बरेली में सिटी स्टेशन पर तैनात कर्मचारी रेनू पासवान ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। रेनू के सुसाइड से हड़कंप मच गया। सुसाइड की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस रेनू के साथ तैनात रहे लोगों, परिवारवालों और अन्य सम्बन्धित लोगों से पूछताछ करके आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रेनू पासवान बरेली सिटी स्टेशन पर प्वाइंट्स मैन के पद पर कार्यरत थीं। ड्यूटी के दौरान अपने क्वार्टर पर जाकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। रेनू ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने रेनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेनू की आत्महत्या के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेनू के मोबाइल की कॉल डिटेल को भी खंगाला जाएगा ताकि आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)