सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ लखनऊ जाने वाले यात्रियों को दी विदाई
बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन जनपद से होगी उड़ान-मुकेश यादव, निदेशक एयरपोर्ट
आजमगढ़। आखिरकार पीएम मोदी के ऐलान के बाद मंदूरी एयरपोर्ट से जहाज की उड़ान शुरू हो गई। लखनऊ से रनवे पर पहली फ्लाइट 10.45 पर उतरी। फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 35 मिनट विलंब से पहुंची। इसका कारण खराब मौसम बताया गया है। इस अवसर पर सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को विदाई देने के मौजूद रहे । वहीं पहली फ्लाइट को लेकर यात्री काफी उत्साहित दिखाई दिए। यात्रियों ने कहा कि आजमगढ़ से पहली फ्लाइट में उड़ान भरना हम सभी के लिए ऐतिहासिक पल है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ को बहुत बड़ी सौगात दिया है। आजमगढ़ के विकास में यह मील का पत्थर साबित होगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर मुकेश कुमार यादव ने बताया कि सप्ताह में बुधवार को छोड़ 06 दिन सेवा प्रदान की जाएगी। वहीं सांसद निरहुआ ने कहा कि यह आजमगढ़ की जरूरतों को लेकर मोदी जी के रोडमैप का पहला कदम है। उन्होंने कहा कि आगे एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का पुरजोर प्रयास किया जायेगा ताकि यहां बड़े विमान भी उतर सकें और आम जन को फायदा मिल सके।