राय साहब यादव ने फ्रेंडशिप क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

Youth India Times
By -
0
इलाहाबाद। आज इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के शाखा इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के लॉ फ़ैकल्टी में हो रहे फ्रेंडशिप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राय साहब यादव ने किया। इस मौक़े पर टूर्नामेंट के आयोजक राजेश पाल, समीर कुशवाहा, संजय पाशी, संजय राय, व्यस्थापक अभिषेक यादव मौजूद थे। राय साहब यादव ने अपने द्वारा लिखित न्यू एडिशन की किताबें सभी सभी खिलाड़ियों को दिये। इस मौक़े पर सुनील ठेकमा अधिवक्ता उच्च न्यायालय रहें और उन्होंने बताया जो किताब आज आप लोगों को दी जा रही है वह 1 जुलाई से लागू हो जाएगी, जिसको आपको ज़रूरत है। लॉ स्टूडेंट आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करे आप लोग देश के भविष्य है और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस मौक़े पर लॉ स्टूडेंट अभिषेक ने कहा बहुत अच्छी बुक है जो हम लोगो के भविष्य में काम आएगी, इसके लिए राय साहब यादव का बहुत बहुत धन्यवाद राय साहब यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोशियेशन का महासचिव पद का चुनाव लड़ रहे है। हम लोग इनके साथ है और चुनाव में जीते हम लोगो की शुभकामनाएँ। इस मौक़े पर अनुराग यादव, अभिषेक सिंह, रोहित पांडेय, संजय कुशवाहा, अब्बास हैदर, रक्षामंत्री यादव, शैलेंद्र पाशी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)