दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग
आजमगढ़। भाजपा जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा मिथिलेश चौरसिया, जिला मीडिया प्रभारी विवेक निषाद, जिला संयोजक रेहडी पटरी हरिश्चंद्र चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा राजेश विश्वकर्मा, जय जय राम प्रजापति, नगर मंत्री योगेंद्र यादव, अवनीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि सिधारी निवासिनी कुसुम देवी पत्नी स्वर्गीय ज्ञान प्रकाश को प्रधानमंत्री आवास मिला था पीड़ित कुसुम कुछ दिनों के लिए अपने मायके गई हुई थी इसी दौरान उसकी जेठानी ने कुछ दबंगों को प्रधानमंत्री आवास एग्रीमेंट कर दिया, जब पीड़िता मायके से वापस आई तो मकान में ताला बंद था जब पीड़िता ने उसे खोलने के लिए लोगों से कहा तो दबंगों द्वारा उसे गाली गलौज देकर भगा दिया गया। इसी को लेकर पीड़िता अजय सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा के पास मदद की गुहार लगाने पहुंची। अजय सिंह ने एक प्रार्थना पत्र पीड़िता की तरफ से जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान कुछ मनबढ़ों द्वारा डीएम कार्यालय के सामने भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह के विरुद्ध उग्र नारेबाजी की गई, जिसका मीडिया द्वारा वीडियो भी बनाया गया। उक्त वीडियो की जांच कर दोषियों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाए। इस घटना से भारतीय जनता पार्टी परिवार आहत हैं। ऐसे मनबढ़ों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा।