रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ का होली मिलन जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल के अध्यक्षता में हुई संचालन संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने किया मुख्य अतिथि समरनाथ सिंह यादव राष्ट्रीय लोकदल काशी प्रांत के अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि शिवकुमार पटेल राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष थे संघ के जिला महामंत्री अमित कुमार शर्मा ने लोगों को माल्यार्पण अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर भारतीय रीति रिवाज के साथ गुजिया मिठाई खिलाकर मनाया गया।मुख्य अतिथि समर नाथ सिंह यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली का एक ऐसा पवित्र त्यौहार है जो सत्य का विजय दिलाता है असत्य जलकर भस्म हो जाता है,संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि भक्त प्रहलाद की श्रद्धा शक्ति व भक्ति आप लोग अपने मन में स्थापित करें और सच्चे मन से राष्ट्र समाज व पत्र वितरक भाइयों की सेवा करें आने वाले दिनों में आपको हर एक अधिकार प्राप्त होगा जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि होली पवित्र त्यौहार है जो सभी बुराइयों को दूर कर लोगों को गले लगाने का कार्य करता है। मुख्य रूप से समर नाथ सिंह यादव,भागवत नारायण चौरसिया,अमित कुमार शर्मा,विजय जायसवाल,धर्मेंद्र कुशवाहा, शिवकुमार पटेल,कयामुद्दीन अंसारी, राजेश सिंह संजय सिंह मौजूद रहे।