लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर अपना दल (कमेरावादी) ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था. वहीं अब पल्लवी पटले की पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषित सीटों की सूची अग्रिम सूचना तक निरस्त कर दी है. अपना दल (कमेरावादी) की तरफ से प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के लिए घोषित सीटों की सूची अग्रिम सूचना तक निरस्त की जाती है, शीघ्र संशोधित नई सूची जारी की जाएगी. बता दें कि अपना दल (कमेरावादी) ने यूपी की मिर्जापुर, फूलपुर और कौशांबी सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. अब पना दल (कमेरावादी) के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि पल्लवी पटेल कोई नया गठबंधन कर सकती हैं. सूत्रों की मानें तो बसपा ने पल्लवी पटेल को प्रयागराज की फूलपुर या इलाहाबाद सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. पल्लवी पटेल को बसपा के सिंबल हाथी पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. वहीं पल्लवी पटेल अगर अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहेंगी तो वहां बसपा समर्थन करेगी.
पल्लवी पटेल अब करेंगी नया गठबंधन, घोषित तीनों सीटों की सूची किया निरस्त
By -
Saturday, March 23, 2024
0
Tags: