एसपी सिटी ने देवगांव प्रभारी को सौंपी जांच
आजमगढ़। सोशल मीडिया पर चमकने की लालच में आए दिन ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं जिस को लेकर सामाजिक स्थिति पर सवाल खड़े तो हो ही रहे हैं। वहीं कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिटी ने इसकी जांच देवगांव प्रभारी को सांपी है। दरअसल, आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी आजमगढ़ नेशनल हाईवे 233 पर बनाया गया एक वीडियो रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवती फिल्मी डायलॉग पर कार के सामने खड़ा होकर असलहा लेकर एक्टिंग करती हुई नजर आ रही है। युवती की बनाई हुई इस रील को लेकर लोगों में काफी चर्चा है। वहीं लोगों का मानना है कि अगर इस तरह की हरकतों पर काबू नहीं पाया गया तो आने वाले दिनों में और भी कई प्रकार की इस तरह की घटनाएं सामने आती रहेंगी और कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगता रहेगा। इस संबंध में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक असलहा के साथ युवती का वीडियो वायरल हुआ है इस संबंध में देवगांव इस्पेंक्टर को जांच सौंपी गई है कि यह वीडियों कब का है और जो युवती ने असलहा लिया है वह असली है तो उसका मालिक कौन है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दंडात्मक कार्रवाइ की जाएगी।