रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर(चंदौली)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक बलुआ शैलेष कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर एक अभियुक्त रवि कुमार पुत्र स्व0 श्यामलाल निवासी ग्राम देवाकलापुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को नैढी से मुकुन्दपुर जाने वाले रास्ते के पास से एक झोले में कुल 28 शीशी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।