जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार
आजमगढ़। मेंहनगर तहसील के कटहन गांव के निवासी ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंप कर अपने ग्राम पंचायत में अनियमितता का आरोप लगाकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कटहन गांव निवासी व भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री पवन सिंह ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत की प्रधान किरणबाला है। वह मनमाने तरीके से कार्य करती हैं। उनके पति दिलीप राम और एक अन्य व्यक्ति राजेश सिंह जोकि भूमाफिया है, उसने लोगों को परेशान कर रखा है। खुद सात बीघा जमीन पर अवैध रूप से विद्यालय बनाया है और अवैध रूप से लोगों को बसा दिया है वहीं गांव में ही करीब 500 वर्ष पूर्व के राम मंदिर के बगल में दूसरे धर्म के लोगों का घर बनवा दिया है। जिससे आपसी वैमनस्यता बढ़ती रहे। इसके अलावा हर घर जल मिशन योजना में बस्ती की तरफ का पानी का वाल्व बंद कर दिया है। जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है लेकिन अपने पोखरी में पानी डलवा कर मछली पालन कर रहा है। शिकायत करने पर लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा रहा है। जिससे जनता त्रस्त है। इसलिए कार्रवाई की मांग करने के लिए डीएम के यहां गुहार लगाने आए हैं। सुनते हैं पवन सिंह ने क्या जानकारी दी।