रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा नशा मुक्ति के आदेश के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सर्किल नौगढ़ कृष्णमुरारी शर्मा की देखरेख व कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा सुधीर कुमार आर्य के कुशल नेतृत्व में चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र चकरघट्टा अन्तर्गत ग्राम पड़हवा में एक प्लास्टिक की पिपिया में 05 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता पूछने पर अभियुक्त अपना नाम सुभाष पुत्र श्यामलाल निवासी ग्रा0 पड़हवा थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली बताया।जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।