रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। दिन मंगलवार को सायं उप निरीक्षक शिव बाबू यादव कस्बा चौकी इंचार्ज चंदौली व कांस्टेबल विजय कुमार कस्बा चौकी चंदौली पर मौजूद थे कि चंदा पत्नी स्व.प्रदीप निवासी-छोटी मलदहिया पिपलानी कटरा थाना चेतगंज जनपद कमिश्नरेट वाराणसी की पुत्री चांदनी को डोमन बस्ती के अर्जुन पुत्र सिपाही के द्वारा भगाकर ले आने के कारण दोनों पक्ष पुलिस चौकी के पास आपस में लड़ झगड़ रहे थे,जिसकी मौखिक सूचना प्राप्त होने पर दोनों पक्षों को पुलिस चौकी पर बुलाया गया तथा समझाने का प्रयास किया गया।वहां मौजूद बाबू पुत्र दरोगा के द्वारा पुनःदूसरे पक्ष के साथ मारपीट की जाने लगी जिसे रोकने व समझाने का प्रयास किया गया तो बाबू पुत्र दरोगा,लाल बाबू पुत्र दरोगा,दरोगा पुत्र स्वर्गीय जगजीवन,सिपाही पुत्र स्वर्गीय जगजीवन,मीरा पत्नी दरोगा निवासीगण डोमन बस्ती नियर पुलिस चौकी कस्बा चंदौली उत्तेजित हो गए तथा कांस्टेबल विजय कुमार से अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे।जिससे कांस्टेबल विजय को भी चोटें आई हैं। बीच बचाव करने पहुंचे चौकी इंचार्ज से भी दुर्व्यवहार किया गया।चौकी के बाहर रखी कुर्सियों को तोड़ने लगे जिससे चौकी के आसपास मौजूद दुकानदार लोगों में अफरा तफरी मच गई आसपास की दुकान बंद होने लगी इन लोगों के साथ में 4-5 अन्य लोग भी थे,उनके इन कार्यों से सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई। कोतवाली से पुलिस बल बुलाकर शांति व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया तभी मौके से सभी आरोपी भाग गए।उपरोक्त घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ.अनिल कुमार द्वारा कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देश के क्रम व अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना चन्दौली थाना चन्दौली पुलिस टीम दिन बुधवार को मझवार रेलवे स्टेशन के पास से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।जिनपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।