आजमगढ़: दुपट्टे के सहारे लटका मिला प्रधान का शव

Youth India Times
By -
0
हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शव को पेड़ से उतारने से किया मना
कहा चार साल में इस तरह हो चुकी हैं पांच हत्याएं


आजमगढ़। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहरकिशुनदेवपुर गांव के प्रधान का पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ शव बरामद किया गया। घटनास्थल घर से करीब 2.5 किमी दूर स्थित है। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को पेड़ से उतारने से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहरकिशुनदेवपुर गांव के प्रधान बलराम निषाद 50 वर्ष का शव गुरूवार की सुबह घर से करीब ढाई किलोमीटर दूर झझवा बाबा के स्थान पर महुआ के पेड़ से दुपट्टा के सहारे लटका हुआ मिला। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गयी। प्रधान घर से शाम को निकलने के बाद लापता हो गया था। शव देखने के थोड़ी देर बाद मौके पर भारी भीड़ पहुंच गई। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को नीचे उतारने से इनकार कर दिया। लोगों का कहना था कि शव का पैर पेड़ से मात्र चार से पांच इंच ऊपर पर है। जिससे साफ है कि प्रधान की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है। पिछले 4 वर्षों में इसी प्रकार से गांव में पांच हत्या हो चुकी है लेकिन पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी। हमेशा लीपापोती की जाती है। ग्रामीण एसपी को मौके पर बुलाए जाने को मांग को लेकर अड़ गए थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)