फ्राड हुए रुपए कराए वापस

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। इन दिनों फ्राड करने वाले तरह-तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है इसी क्रम में वादी अलोक कुमार गुप्ता पुत्र स्व० भागवान चरण गुप्ता को आनलाइन गाय क्रय विक्रय के नाम पर फोनकाल किया गया और बादी द्वारा बहला फुसला कर पैसे ट्रान्सफर कराये गये जिसके बाद वादी/पीडिता को पता चला कि उसके साथ साइबर फ्राड हो गया है जिसके सम्बन्ध में बादी अलोक कुमार गुप्ता द्वारा दिनांक 16.01.2024 को फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली को आकर प्रार्थना पत्र दिया गया।जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष द्वारा साइबर क्राइम धाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।जिसपर साइबर क्राइम टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी/पीडित अलोक कुमार गुप्ता को कुल 14282 रूपए धनराशि वापस कराये गये।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)