रविवार को हुए लोकार्पण शिलान्यास में इस परियोजना को नहीं किया गया शामिल
आजमगढ़। जनपद के लोगों ने वाराणसी-गोरखपुर वाया आजमगढ़ होते ही निर्मित होने वाली रेल लाइन का शिलान्यास होने की उम्मीद लगाई गई थी। रविवार को हुए लोकार्पण शिलान्यास में इस परियोजना को शामिल नहीं किया गया। जिससे लोगों में काफी निराशा है। जनपद से वाराणसी प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। जिसे देखते हुए काफी दिनों से वाराणसी-गोरखपुर वाया आजमगढ़ रेल लाइन बिछाने की मांग की जा रही थी। जिसके लिए सर्वे आदि का कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन अभी तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शुरू नहीं हो सका है। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ बार-बार इस रेल लाइन के बिछाने का कार्य शुरू होने का दावा करते रहते हैं। संभावना जताई जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदुरी में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में इस रेललाइन के निर्माण का शिलान्यास कर सकते हैं, लेकिन इस परियोजना का शिलान्यास नहीं हुआ। इसके कारण इसकी मांग करने वाले लोगों में निराशा है।