उप्र में इस सीट पर भाजपा को फिर घोषित करना पड़ेगा कैंडिडेट

Youth India Times
By -
1 minute read
0
सांसद ने चुनाव लड़ने से किया इनकार


बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार, 2 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का एलान किया. हालांकि अब उसे एक सीट पर फिर से अपने प्रत्याशी का एलान करना पड़ सकता है. दरअसल, बाराबंकी लोकसभा सीट से बीजेपी ने उपेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया था. रावत साल 2019 के आम चुनाव में बाराबंकी से बीजेपी के ही टिकट पर चुने गए थे. हालांकि रविवार को उनका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है.
वीडियो वायरल होने के बाद सांसद ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद उन्होंने प्रतिक्रिया भी दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर रावत ने लिखा- मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो डीपफेक एआई तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी एफआईआर मैंने दर्ज करा दी है, इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये. जबतक मैं निर्दाेष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा. रावत के इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि बाराबंकी सीट पर भारतीय जनता पार्टी फिर से उम्मीदवार उतार सकती है. उपेन्द्र सिंह रावत ने साल 2019 का आम चुनाव बाराबंकी से लड़ा था और उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम सागर रावत के खिलाफ चुनाव जीता था.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025