समलैंगिक प्रेमी के लिए कराया स्तन प्रत्यारोपण

Youth India Times
By -
3 minute read
0
शादी से इन्कार पर लगाई कार में आग



कानपुर। कानपुर में एक दिन पहले चकेरी के श्यामनगर में घर के नीचे खड़ी कार में आग लगाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यह आग प्यार में धोखा खाए इंदौर के समलैंगिक प्रेमी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर लगाई थी। दरअसल, इंदौर निवासी दीप्तेश तलवानिया की 2021 में श्यामनगर निवासी वैभव शुक्ला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती धीमे-धीमे प्यार में बदल गई। कभी दीप्तेश यहां आकर होटल में वैभव से मिलता तो कभी वैभव इंदौर जाता। बात शादी तक पहुंची तो वैभव ने यह कहकर मना कर दिया कि तुम लड़की होती तो शादी कर लेता। इसके बाद दीप्तेश ने करीब 80 लाख रुपये से चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी और स्तन प्रत्यारोपण कराया और दीप्तेश से दीपा बन गया। पैसों की कमी की वजह से वह लिंग परिवर्तन नहीं करा पाया और इस बीच वैभव ने शादी करने से भी मना कर दिया। इसके बाद दीप्तेश ने उसे सबक सिखाने के लिए घर के नीचे खड़ी वैभव के चाचा की कार में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। वारदात करने के बाद दोनों आरोपी बस से इंदौर के लिए निकल चुके थे। पुलिस ने बारा टोल प्लाजा पर ओवरटेक कर बस रुकवाई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दीप्तेश तलवानिया पीएफ कॉलोनी जंजीरबाग तुकोगंज इंदौर का रहने वाला है, तो दूसरा आरोपी रोहन यादव बिट्ठल मार्केट श्यामनगर भोपाल का रहने वाला है। रामपुरा श्यामनगर निवासी वैभव शुक्ला घर के नीचे ही निरवाना नाम से रेस्टोरेंट एंड कैफे चलाता है। परिवार में पिता दिनेश शुक्ला मां और भाई हैं। साथ ही उसके चाचा अनूप कुमार शुक्ला भी परिवार के साथ रहते हैं। तीन खंड की इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर रेस्टोरेंट है। पहले माले पर अनूप का स्टूडियो है और तीसरे माले पर परिवार रहता है। घर के आगे टीन शेड लगाकर कार और बाइक खड़ी करने का स्थान बनाया गया है। रविवार देर रात अनूप कुमार शुक्ला की अर्टिगा कार में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई थी। इसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। दीप्तेश ने पुलिस को बताया कि सन 2021 में उसकी और वैभव की दोस्ती हुई थी। वैभव उससे मिलने के लिए इंदौर आया था। इसके बाद उनकी लगातार मुलाकात होती रही। वह भी वैभव से मिलने कई बार कानपुर आया। दीप्तेश ने बताया कि वैभव के परिवार वालों को उनके संबंधों के बारे में जानकारी थी। कानपुर के अलावा वे लोग साथ में दिल्ली और वृंदावन भी घूमने गए। इस दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए। उसने वैभव से शादी करने के लिए कहा तो सामाजिक लोकलाज का डर दिखाते हुए मना कर दिया। फिर इस बात पर सहमति बनी कि अगर वह लिंग परिवर्तन करा ले तो शादी कर लेगा। इस बात की जानकारी भी वैभव के परिवार को थी। दीप्तेश ने बताया कि वैभव की बातों में आकर उसने दिल्ली में तीन बार में स्तन प्रत्यारोपण कराया। सर्जरी में 40 लाख रुपये लगे मगर अन्य खर्चे मिलाकर 80 लाख का खर्चा आया। वह लिंग भी बदलवाना चाहता था, लेकिन पैसे कम पड़ गए। इस सर्जरी के बाद वैभव ने उससे मुंह मोड़ लिया और उससे बातचीत बंद कर दी। इसके चलते ही उसने वैभव को सबक सिखाने की साजिश रची। इसके चलते एक अन्य प्रेमी रोहन यादव के साथ रविवार देर रात कानपुर पहुंचा। दोनों ने शराब पी। इसके बाद एक स्कूटी किराये में लेकर वैभव के घर पहुंचा। इसके बाद स्कूटी से ही पेट्रोल निकालकर कार में आग लगा दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)