आजमगढ़: चौकी प्रभारी पर प्रधान को गाली देने का आरोप

Youth India Times
By -
0
ऑडियो वायरल, एसपी सिटी ने सीओ सदर को सौंपी जांच

आजमगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के प्रधान को कथित रूप से गंभीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा गालियां देने का ऑडिओ सोशल मिडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, उक्त वायरल ऑडिओ गंभीरपुर चौकी प्रभारी अनुपम जायसवाल का बताया जा रहा है,जिसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के नगरइयाँ जहानपुर के ग्राम प्रधान सुरेंद्र प्रजापति ने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है, प्रधान के मुताबिक 7 मार्च की रात्रि में लगभग 9 बजे गंभीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनुपम जायसवाल गांव निवासी कमलेश यादव पुत्र राधेश्याम का धारा 151 के सम्मन के संदर्भ में गए थे, और वहीं पर पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा मुझे मां बहन की भद्दी भद्दी गाली दी गई। वहीं इस सम्बन्ध में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि एक ऑडियो संज्ञान में आया जिसमें एक व्यक्ति कुछ कह रहा है इस संबंध में यह स्पष्ट नहीं है कि कौन व्यक्ति कह रहा है और किस परिस्थितियों में यह वीडियो बनाया गया है पूरे प्रकरण की जांच को सीओ सदर को सौंपी जाएगी और जांच में जो सही पाया जाएगा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)