रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कार्यालय के सामने जल कर वह बिजली विभाग कर्मचारी बैठे धरने पर।उन्होंने बताया कि हम लोग विगत दिनों पूर्व भी अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठे थे तब हमें उच्च अधिकारियों द्वारा दो महीने का वेतन देने की बात कही गई थी।मगर वही दिन मंगलवार को हमें सूचना मिली कि हमारा वेतन नहीं मिलने वाला है जिससे छुब्ध होकर हम लोग आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।वहीं उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तत्काल हमे 2 महीने का हमारा बकाया वेतन नहीं मिला तो हम लोग पीडीडीयू नगर की पानी आपूर्ति बन्द कर देंगे। समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रहा। जिसमें मुख्य रूप से मृत्युंजय शर्मा,प्रेम नाथ जायसवाल विवेक गुप्ता,राहुल कुमार, राजेश,चंद्रशेखर,संजय तिवारी,मोहम्मद नईम,हंसराज शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।