सपा नेता की पत्नी की गोली मारकर हत्या

Youth India Times
By -
1 minute read
0
दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

हापुड़। यूपी के हापुड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शनिवार दोपहर बदमाशों ने घर में घुसकर सपा नेता की पत्नी की गोली मार दी। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, हत्या की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ये घटना कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित सामिया गार्डन सिटी का है। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और प्रॉपर्टी डीलर जहीर सलमानी की पत्नी नाजरीन शनिवार दोपहर लगभग एक बजे के आसपास घर में मौजूद थी। लोगों के अनुसार एक बदमाश घर में घुसा और उसने नाजरीन पर तीन गोलियां बरसाई, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और तुरंत जहीर सलमानी को मामले से अवगत कराया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और नाजरीन को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, दिनदहाड़े हुई हत्या से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)