देरी से पहुंचने पर फायर ब्रिगेड कर्मियों पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
आजमगढ़। जिले में अंबेडकर नगर से आने वाली इस आग के कारण 100 बीघा से अधिक की फसल जलकर पूरी तरह से स्वाहा हो गई। स्थानिक ग्रामीणों का कहना है कि तेज हवाओं के कारण आग पर काबू भी नहीं पाया जा सका। आग लगने के कारण ग्रामीणों के पास ना तो खाने के लिए राशन बचा है और ना ही जानवरों के लिए भूसा। ऐसे में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आजमगढ़ जिले में चल रही तेज हवाओं के कारण गेहूं की तैयार फसल में आग लगने के कारण 300 से अधिक बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। अंबेडकर नगर जिले के लहतौरा गांव में लगी आग तेज हवाओं के चलने के कारण धीरे-धीरे आजमगढ़ तक आ पहुंची। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किसानों की तैयार फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई। बूढ़नपुर तहसील के अंतर्गत विकासखंड कोयलसा के अमारी और मैनुद्दीनपुर में लगी भीषण आग से लगभग 200 बीघा से अधिक की फसल जलकर खाक हो गई। अम्बेडकरनगर जिले के महटौरा गांव से लगी आग धीरे-धीरे तेज हवाओं के कारण आजमगढ़ के रसुआपार तक आ पहुंची। इस आग से 100 बीघे से अधिक की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के कर्मियों को दी। लगभग डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। और ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। जहां फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अपने देर से आने के बारे में बताया कि कई जगह आग लगने कारण देरी हुई। वही ग्रामीणों का कहना है कि यदि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय से आ जाती तो फसलों को बचाया जा सकता था। हालांकि ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के मामले को लेकर इस मामले में अतरौलिया थाने में शिकायती पत्र भी दिया गया है। आग लगने से सुरेंद्र उपाध्याय की 8 बीघा फसल गिरिजा प्रसाद अवधेश उपाध्याय राजा बबलू जिलाजीत और मुन्ना की लगभग 200 बीघा की फसल जलकर खाक हो गई।