टोटो सवार महिला का 37 हज़ार उच्चके लेकर हुए फरार

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। स्थानिय कोतवाली थाना अंतर्गत पीडीडीयू नगर में उच्चको ने महिला को बनाया अपना शिकार महिला के बैग में रखें छोटे पर्स को लेकर हुए मौके से फरार।इस बाबत पीड़ित महिला अमरीता देवी अलीनगर स्थित रेमा गांव के गुवास ग्राम निवासिनी ने बताया कि हम टोटो वाहन पकड़कर रेमा गांव से पीडीडीयू नगर आए वही हमारे बाद टोटो में दो महिलाएं एक लड़की वह एक बच्ची भी बैठ गई जो दिखने में संदिग्ध लग रही थी।जब पीडीडीयू नगर में उतरकर टोटो वाले को पैसा देने के लिए अपना बैग खोला तो देखा कि बैग के अंदर रखा छोटा पर्स गायब था जिसमें लगभग 37 हज़ार रुपए रखे हुए थे।वही भुक्तभोगी ने बताया कि उक्त पैसा हम घर में पड़ने वाली शादी विवाह के लिए खरीदारी हेतु लेकर बाजार आए हुए थे वहीं उक्त घटना से पीड़ित महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।समाचार लिखे जाने तक इसकी जानकारी पीड़ित महिला द्वारा संबंधित पुलिस को नहीं दी गई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)